Tuesday, 3 June 2014



राखी बहन से बंधवाते है.
इच्छा और सुरक्षा की पूर्ति प्रेमिका की करते है,
बहन के साथ पडोस की दुकान जाने मेँ शरमाते है,
प्रेमिका के साथ विश्वभ्रमण का सपना बुनते है..!
माँ पीको फाल कराने के लिए साडी देँ
तो इनको जाने मेँ शर्म आती है.
और प्रेमिका के लिए जीँस खरीदने मेँ आगे रहते है,
माँ चायपत्ती लेने जाने के लिए कहेँ तो गरजते है,
पर प्रेमिका ने अगर रिचार्ज के लिए
कहा तो कुत्तो की तरह भाग कर जाते है..!
बहन जिस कालेज मेँ एडमिशन ले
इनको वहाँ पढने मेँ शर्म आती है,
पर जिस कालेज मेँ प्रेमिका एडमिशन ले
उसमेँ घर वालो से लडकर एडमिशन लेते है...||
अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नही जब माँ की
गाली आदमी सहन कर लेगा पर प्रेमिका की गाली मेँ दंगे
हो जायेँगे..||

No comments:

Post a Comment