आज कल मुझे मुस्कुराहटो से डर लगने लगा है
हकीक़त तो क्या सपनो में भी डर लगने लगा है
मुस्करा कर कोई देखे तो समझना कोई काम है
वरना मुफ्त में क्या कही कोई होता बदनाम है
मुस्कुराह्टो पर अगर गए तो सारा काम तमाम है
जर जमीं और न जाने क्या क्या खोना आम है
नजर का फेर है इसीलिए मुखोटा ओड़ा गया है
दिल का हाल भेदने को, हर तीर छोड़ा गया है
ये तो है नज़र का भ्रम, और फिर सब कुछ गया है
अपना समझा था जिसे, माजरा बहुत दूर तलक गया है
सीने में रखते है खंजर और मुंह पर मुस्कराहटे हज़ार है
सच है आस्तीन के सांपो की आज चहु और फेली भरमार है
जमाने का क्या कहे आज, पुरुषो में भी सौतिया डाह है
मुस्करा कर कत्ल करके , न लेते ये कभी आह है
सच है मुस्कुराने के रंग कई और मतलब हज़ार है
मन का क्या है, यह तो लुटता पिटता कई बार है
कोई मुस्कुराया तो दिल में लड्डू फुटा हर बार है
मिला तो ठीक वर्ना, अंगूर तो खट्टा हर बार है
मेरा कहा मान भी लो, यह सिर्फ बचा खुचा व्यापर है
मुस्कुराहटो पर जा निसार, यह जुमला अब बेकार है
No comments:
Post a Comment