आज की पीढ़ी का सवाल का जबाब कौन दे
क्या सिगरेट पीना गुनाह है
क्या शराब पीना गुनाह है या हानिकारक है
अगर है तो रुपहली परदे पर नायक नायिका क्यों सिगरेट पीते है
क्यों उनकी हर पार्टी में शराब पीया जाता है
क्यों आजकल हर पार्टी में कॉकटेल पार्टी होना अनिवार्ज है
हर बड़े होटलों में वार रूम होते है
क्यों हर पार्टी में शराब की नदी बहती है
यह बात सही है रुपहली परदे पर चेतावनी दी जाती है
बिज्ञापन में शराब की जगह सोडा लिखा जाता है
इससे क्या फरक पड़ता है
सरकारको अच्छा खासा राजस्व मिलता है
मीडिया वालो को बिज्ञापन से पैसा मिलता है
आज की नई पीढ़ी नायक नायिका की नक़ल करते हैवह तो देखते है
नायक नायिका करोडो कमाते है
नई नई गाडीयो में घूमते है मौज मस्ती से जीते है
क्या उन्हें सिगरेट हानि नहीं पहुँचाता
या शराब हानिकारक नहीं होती
उन्हें कैसे रोका जाए वह तो आदर्श की नक़ल नहीं करते वह देखते है
आदर्शबादी किसी तरह जीवन बिताते है
आजके के जमाने में आदर्श में क्या रखा है
क्या विश्व धूम्रपान निषेध मनाने से फायदा होगा
ट्रैन में सिगरेट पीना कानून जुर्म है
इस जुर्म के लिए पकडे जाने पर जुर्माना होता है
आजतक कितने रूपए सरकारी कोषागार में जमा हुए
जो सिगरेट पीने के आदी है वह टॉयलेट में पीते है
आज की पीढ़ी में भेड़िआ धसान चल रहा है
वह आज समझ नहीं पायेगे आज की पीढ़ी बेपरवाह हो रही है
न उन्हें अपने स्वास्थ की चिंता न परिवार की
सोते हुए को जगाया जा सकता है
जो जाग रहे सोने का बहाना कर रहे है उन्हें कैसे जगाया जाए!!!!!!!!
No comments:
Post a Comment