मिला वो भी नहीं करते , मिला हम भी नहीं करते
वफ़ा वो भी नहीं करते , वफ़ा हम भी नहीं करते
उन्हें रुसवाई का दुःख , हमें तन्हाई का डर
गिला वो भी नहीं करते , शिकवा हम भी नहीं करते
किसी मोड़ पर टकराव हो जाता है अक्सर
रुका वो भी नहीं करते , ठहरा हम भी नहीं करते
जब भी देखते हैं उन्हें , सोचते हैं कुछ कहें उनसे
सुना वो भी नहीं करते , बोला हम भी नहीं करते
लेकिन ! ये भी सच है कि मोहब्बत उन्हें भी है हम से
इज़हार वो भी नहीं करते , जताया हम भी नहीं करते
No comments:
Post a Comment