निकले कब के हैं हम सब अपने -अपने घरों से ,
अपनों से ही दूर हो जाने का दर्द तो है ।
वही अपने खुश है आज हमे हमारे पैरों पर खड़ा देख कर ,
उनके शान से उठते सिरों का गर्व भी तो है ।
चहकते फिरते थे यार दोस्तों के साथ
उनका साथ छूट जाने का दुख तो है ।
पर इस नयी दुनिया में जिन चेहरो ने साथ निभाया ,
इस सफर में उनके मिल जाने का फक्र भी तो है।
कामयाबी के सफर का एक ऐसा पड़ाव ,
जिस पर आने कि खुशी तो है ।
कई मुकाम जो हम पीछे छोड़ आए है,
उन्हे बिसरा देने का गम भी तो है ।
कैसे जिये इस तन्हा जिंदगी को अपने दम पे ,
कुछ महीनो के इस सफर ने हमें सिखाया तो है ।
हर अच्छी बुरी बात को कैसे रोके खुद पर हावी होने से ,
आप लोगो ने प्यार से हमें बहुत समझाया भी तो है।
हमारी मासूमियत को जो न समझ पाये ,
उन्हे अपना समझने का छलावा तो है ।
पर अच्छे लोगो के साथ हमेशा अच्छा होता है ,
आप सब दोस्तों ने हर बार ये भरोसा दिलाया भी तो है ।
अंत में तहे दिल से शुक्रिया आप लोगो का ,
आखिर आपने अपना बनाकर गले लगाया जो है ।
दोस्तों ....सदैव आभार आप सभी के विश्वास का ,
जिसने हर बार गिरकर उठने पर हौसला बढ़ाया जो है ।
अपनों से ही दूर हो जाने का दर्द तो है ।
वही अपने खुश है आज हमे हमारे पैरों पर खड़ा देख कर ,
उनके शान से उठते सिरों का गर्व भी तो है ।
चहकते फिरते थे यार दोस्तों के साथ
उनका साथ छूट जाने का दुख तो है ।
पर इस नयी दुनिया में जिन चेहरो ने साथ निभाया ,
इस सफर में उनके मिल जाने का फक्र भी तो है।
कामयाबी के सफर का एक ऐसा पड़ाव ,
जिस पर आने कि खुशी तो है ।
कई मुकाम जो हम पीछे छोड़ आए है,
उन्हे बिसरा देने का गम भी तो है ।
कैसे जिये इस तन्हा जिंदगी को अपने दम पे ,
कुछ महीनो के इस सफर ने हमें सिखाया तो है ।
हर अच्छी बुरी बात को कैसे रोके खुद पर हावी होने से ,
आप लोगो ने प्यार से हमें बहुत समझाया भी तो है।
हमारी मासूमियत को जो न समझ पाये ,
उन्हे अपना समझने का छलावा तो है ।
पर अच्छे लोगो के साथ हमेशा अच्छा होता है ,
आप सब दोस्तों ने हर बार ये भरोसा दिलाया भी तो है ।
अंत में तहे दिल से शुक्रिया आप लोगो का ,
आखिर आपने अपना बनाकर गले लगाया जो है ।
दोस्तों ....सदैव आभार आप सभी के विश्वास का ,
जिसने हर बार गिरकर उठने पर हौसला बढ़ाया जो है ।
No comments:
Post a Comment