Tuesday, 5 August 2014



मित्रो , 
आज सुबह एक घटना घटी अजीब .
पहली बार एक अमीर पर भारी पड़ा गरीब ,
गरीब जो अपनी रेहरी हांक रहा था , 
रोटी की तलाश में इधर उधर झाँक रहा था ,
एक बड़ी गाडी वाले के आगे आ गया , 
बस यहीं वो मात खा गया ,
गाडी वाला जोर से चिल्लाया , 
पैसे के गरूर में इतराया , 
बोला "गाडी से क्या मेरी टकराएगा , 
चल हट पीछे नहीं तो मारा जाएगा" ,
रेहरी वाला पहले तो घबराया ,
किन्तु बिन बोले रह नहीं पाया ,
बोला ,हम लाचार ही तो अक्सर दबाये जाते है ,
और हमारे पैसे स्विस बैंक में छिपाए जाते है ,
हमारी मेहनत से ही आपके महल बनाये जाते है,
किन्तु हमारे झोपड़ें अक्सर तुड्वाए जाते है ,
बाबूजी आप समझदार होकर कैसी बातें करते हो ,
मुझ गरीब के संग क्यों मज़ाक करते हो ,"
जिसे मार दिया इस महंगाई से उसे तुम कैसे मार सकते हो ,
उसे तुम कैसे मार सकते हो "!!!!............"

No comments:

Post a Comment