ईद मुबारक़ आप को मेरे दोस्तो.!
खुशियाँ मुबारक़ सब को दोस्तो.!!
बड़े-छोटे रिश्ते-नातो को मिलाती.!
ईद इंसान को इंसान है बनाती.!!
भाईचारे अमन का पैगाम है देती.!
ज़िंदगी को नया आयाम है देती.!!
ऊँच-नीच की दीवारो को ना देखे.!
खुदा की दर सबको बराबर करदे.!!
आओ हमसब मिलकर ईद मनालें.!
भाई को अपने गले-जी से लगालें.!!
खुशियाँ मुबारक़ सब को दोस्तो.!!
बड़े-छोटे रिश्ते-नातो को मिलाती.!
ईद इंसान को इंसान है बनाती.!!
भाईचारे अमन का पैगाम है देती.!
ज़िंदगी को नया आयाम है देती.!!
ऊँच-नीच की दीवारो को ना देखे.!
खुदा की दर सबको बराबर करदे.!!
आओ हमसब मिलकर ईद मनालें.!
भाई को अपने गले-जी से लगालें.!!
No comments:
Post a Comment