मैं हूँ--
कि मेरी जिन्दगी----
बँटी है कई भागों में----
कई राहों में-----
मुख्तलिफ है हर सफर-----
और मुख्तसर है जिन्दगी।
कि मेरी जिन्दगी----
बँटी है कई भागों में----
कई राहों में-----
मुख्तलिफ है हर सफर-----
और मुख्तसर है जिन्दगी।
मैं लिखता हूँ----
लिखते रहना चाहता हूँ----
मेरी रचनाएँ छपे या ना छपे----
कोई अच्छा कहे या ना कहे-----
मैं तो बस अपनी भावनाओं को----
कलम से उकेरना चाहता हूँ।
लिखते रहना चाहता हूँ----
मेरी रचनाएँ छपे या ना छपे----
कोई अच्छा कहे या ना कहे-----
मैं तो बस अपनी भावनाओं को----
कलम से उकेरना चाहता हूँ।
No comments:
Post a Comment