Saturday, 13 December 2014

ये दिवाली, वो दिवाली
घर में खुशियाँ, लाये दिवाली !
बम चकरी, और फूलझरी
सब से ये, बजवाये दिवाली !!
सबको पास, बुलाये दिवाली
अपनों को, मिलवाये दिवाली !
लड्डू मिशरी, और मिठाई
सबको ये, खिलवाये दिवाली !!
पटाखें छीनना, सिखाये दिवाली
पापा से डाँट, खिलाये दिवाली !
पटाखों की आवाज, सुनाये दिवाली
कान सुन्न कर जाये, हर दिवाली !!
हसते हसते, रुलाये दिवाली
घर कि याद, दिलाये दिवाली !
जैसा चाहो, वैसा बनेगी
अच्छी या, बूरी दिवाली !!
खुशियाँ मनाए, हाथ बटाए
सबसे अच्छी, उनकी दिवाली !
ताश जुआ, और जुआरी
इस से बुरी क्या, होगी दिवाली !!
सबको सन्देश, भिजवाये दिवाली
रुठे को मनाये, ये दिवाली !
शान्ति से मनाओ, ये दिवाली
वरना हाथ, जलाये दिवाली !!
रोना छोड़ मनाओ, ये दिवाली
सबको मुबारक, ये दिवाली !
आयुष्मान दुआ, पूरी की पूरी
है दिल से, इस दिवाली !!

No comments:

Post a Comment