Saturday, 13 December 2014

यह कैसी दिल्ली है भाई,
हमको समझ नहीं आई,
पहाड़ गंज में पहाड़ नहीं,
धुला कुआँ में कुआँ नही
,दरियागंज में दरिया नही
इन्द्रलोक में परियां नहीं,
गुलाबी बाग में गुलाबी नही
चांदनी चौक में चांदनी नही
पुरानी दिल्ली में नई सड़क,
नई दिल्ली में पुराना किला
कश्मीरी गेट में कश्मीर नही
अजमेरी गेट में अजमेर नहीं,
यह कैसी दिल्ली है भाई,
हमको समझ नहीं आई

No comments:

Post a Comment