मेरे चारोँ ओर जितने हैँ लोग ,
सबको लगा है प्यार का रोग ।
हर पल वो करते हैँ बात ,
कभी दुसरी तो कभी तीसरी के साथ ।
इनकी मस्ती देख मैँ थक चुका हुँ ,
इस अकेले पन से पक चुका हुँ ।
इस कुवाँरे पन का The End चाहिए ,
मुझको भी एक Girl Friend चाहिए ।
Mobile मेँ मेरी Free Tariff हो ,
और Girl Friend मेरी बहुत शरीफ़ हो ।
मुझ से ही प्यार वो करती रहे ,
हर दम मुझपे मरती रहे ।
महर पल रहे वो मेरे साथ ,
कभी ना छोड़े मेरा हाथ ।
जुड़ी रहे उससे मेरी Life ,
और वही बस बने मेरी Wife ।
मुझे ही बनना उसका Husband चाहिए ,
मुझको भी एक Girl Friend चाहिए ।
सबको लगा है प्यार का रोग ।
हर पल वो करते हैँ बात ,
कभी दुसरी तो कभी तीसरी के साथ ।
इनकी मस्ती देख मैँ थक चुका हुँ ,
इस अकेले पन से पक चुका हुँ ।
इस कुवाँरे पन का The End चाहिए ,
मुझको भी एक Girl Friend चाहिए ।
Mobile मेँ मेरी Free Tariff हो ,
और Girl Friend मेरी बहुत शरीफ़ हो ।
मुझ से ही प्यार वो करती रहे ,
हर दम मुझपे मरती रहे ।
महर पल रहे वो मेरे साथ ,
कभी ना छोड़े मेरा हाथ ।
जुड़ी रहे उससे मेरी Life ,
और वही बस बने मेरी Wife ।
मुझे ही बनना उसका Husband चाहिए ,
मुझको भी एक Girl Friend चाहिए ।
No comments:
Post a Comment