गर राजा भी होगा तो रानी तो होगी
कि अम्मा की लोरी कहानी तो होगी
मोहब्बत को दुश्मन बना लो तुम जितना
कि कान्हा की मीरा दीवानी तो होगी
जलाना है जितना जला लो तुम बहूएँ
कि बेटी भी तेरी सयानी तो होगी
सियासत बिछा ले चाहे गोट जितनी
कि शहीदों के किस्से कहानी तो होगी
बड़े लोग हैं जो,बड़े ही रहेंगे
कि बच्चो की घर में नादानी तो होगी
तुम मुझे भूल जाओ,मुनासिब नही है
कि मोहब्बत की दिल में निशानी तो होगी
No comments:
Post a Comment