मोहब्बत चीज है क्या, मोहब्बत ब्ला है क्या ?
राख हाथ में रख कर पूछते हो जला है क्या ?
सदियों से बूखा हूँ, सदियों से हूँ पियासा,
आज़ादी के बाद भी ऐ सनम बदला है क्या ?
सरनगू हो के फ़रियाद भी करते हो,
और पूछते भी हो अल्लाह है क्या ?
शोटी मछली को वडी ने खा लिया,
अब मत पूछना ये जलजला है क्या ?
मोहब्बत चीज है क्या, मोहब्बत ब्ला है क्या ?
राख हाथ में रख कर पूछते हो जला है क्या ?
No comments:
Post a Comment